Gaming, Clips and Hotspots: Our blog is the ultimate destination for gamers, featuring walkthroughs, tips, and tricks for the latest titles, as well as the hottest video clips and viral content from around the web. Plus, stay up-to-date with the latest trends and must-visit hotspots in the world of entertainment.
Movies and Web series
Movies and Web series From binge-worthy dramas to laugh-out-loud comedies, adventures, Sci-fi our Netflix blog covers everything you need to know about the latest releases and hidden gems on the world's leading streaming platform.
Marvel, DC and Netflix Hot Posts
Our Marvel, DC, Sony picture, Disney and Warnner bros, Blog delves into the world of superheroes, exploring the iconic characters and their epic adventures across the All Cinematic Universe.
नेटफ्लिक्स ने Stranger Things 4 का दूसरा Teaser भी लांच कर दिया है इस टीज़र ने Fans को काफी Confuse कर दिया है पहले हम आपको ये बता दे की ये ट्रेलर नहीं है ये सिर्फ टीज़र है Fans को काफी समय से इसके टेलर का इंतज़ार था पर नेटफ्लिक्स ने एक और टीज़र दिया है जो पहले वाले टीज़र से भी ज़ादा एक्ससिटेड है सिर्फ 3 दिन में ही यूट्यूब पर लोगो ने इसे 64 लाख बार देखा है पहले नीचे दिए गए दूसरे Teaser को अच्छे से देख लिजीये फिर हम इसको एक्सप्लेन करेंगे।
क्यों ये दूसरा टीज़र इतना कन्फुसिंग है
टीज़र की शुरआत में हम देख़ते है की यह हॉकिंस शहर की पुरानी लैब Timeline को दिखाया गया है जिसमे हॉकिंस की एनर्जी लैब को दिखाया गया है जिसमे हमे पूरी तरह चौंका दिया है हमे लगता था की लैब में सिर्फ 2 या 3 बच्चो पर ही Experiment हुआ था पर यहाँ पर हमे कुछ और बच्चे दिख रहे है जो एलेवेन जैसी शक्तियों वाले नज़र आ रहे है फिर एक आदमी आता है और उन बच्चो के रूम में चला जाता है जिसे वे बच्चे पापा बुलाते है और पता चलता है की उन बच्चो पर भी एक्सपरिमेंट हो रहा है और टीज़र के लास्ट में एलेवेन के रूम को दिखाया गया है शायद उसमे एलेवेन को रखा गया है और जैसे कोई एलेवेन को पुकार रहा है और आवाज में ये कह रहा है एलेवेन तुम मुझे सुन पा रही हो। आवाज़ से ऐसा लगता है जैसे ये जिम हॉपर (Jim Hopper) की आवाज़ है जो एलेवेन से Contact करने की कोशिश कर रहा है इस टीज़र में टाइमलाइन को बोहोत Confusing रखा गया है अब यह देखना होगा की इस पुरानी टाइम लाइन को परसेंट Timeline से कैसे जोड़ा जायेगा।
वाकई Stranger Things का Season 4 काफी Mistrious होने वाला है |
0 comments: