Stranger things 4 teaser breakdown in hindi
फाइनली नेटफ्लिक्स ने Stranger things 4 का टीज़र लांच कर दिया है अगर आप नहीं जानते है की की Stranger things क्या है तो हम आप को बता दे की ये 2016 में आयी नेटफ्लिक्स की एक सुपर हिट वेब सीरीज है जिसका इन्तिज़ार लोग काफी समय से कर रहे है और अब ये इन्तिज़ार ख़त्म होतो है चलो देख़ते है क्या ऐसा है इसके टीज़र में जो 2.1 core views आ चुके है पहले आप नीचे दिए गए टीज़र को अच्छे से देख लिजीये फिर हम इसको एक्सप्लेन और Stranger things 4 की पोसीबिलिटी और इस टीज़र का ब्रेकडाउन करेंगे।
क्या है टीज़र में ऐसा खास ?
टीज़र की शुरआत में हम देख़ते है की यह हॉकिंस शहर से सीधे रूस का रेलवे या माल वाला वर्किंग एरिया दिखया गया है जिसमे कुछ बंदी बनाये लोग काम करते दिख रहे है फिर जो आगे हमे दिखता है की हमारे पुलिस मेन (Jim Hopper) को दिखाया है जो बोहत ही चौकाने वाला है क्योकि लास्ट सीजन में वह wall की चपेट में आ कर मर गया था ? और टीज़र में वह काफी कमजोर भी नज़र आ रहा है जैसा वह यहाँ काफी समय से है जैसा की हमे पता है की लास्ट सीरीज में Russian दवरा भी वाल ओपन करने का काम करा जा रहा था | शायद ये पॉसिबिलिटी हो सकती है की वह वाल से मारा ही न हो और वह उस वाल से रूस में शिफ्ट हो गया हो और टीज़र से ऐसा लगता है की अब आगे इस सीरीज में Hawkins के अलावा Russia भी दिखया जायेगा।
और आगे ये देखना होगा की एलेवेन हमारे पुलिस मेन (Jim Hopper) को वहाँ ढूंढ पाती है या नहीं ?
0 comments: