How is US Vaccine work (अमेरिकी वैक्सीन कैसे काम करता है ) कोरोना का टिका शरीर में जाकर हमारे प्रतिरक्षा करने वाले सेल्स को और प्रणाली को क...

How is US Vaccine work against corona virus in Hindi

US Vaccine

 How is US Vaccine work (अमेरिकी वैक्सीन कैसे काम करता है)

कोरोना का टिका शरीर में जाकर हमारे प्रतिरक्षा करने वाले सेल्स को और प्रणाली को कोरोना वायरस को शरीर को पहचानने में मदद करता है जब हमारा शरीर किसी वायरस के सम्पर्क में आता है तो एक प्रोटीन बनता है जिसे एंटी बॉडी कहते है जो कोविद १९ का कारण बनता है टीके में मौजूद रोगजनकों के कमजोर या मारे गए हिस्सों, या ऐसे तत्वों मौजूद होते है जो हमारे शरीर में  वायरस की पहचान करते है ताकि शरीर प्रतिक्रिया कर सके है। फिर टीके से मिलकर हमारे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी तैयार कर लेती है फिर वायरस को शरीर से ख़त्म कर देती है 

Side Effect of US Vaccine (अमेरिकी वैक्सीन का साइड इफेक्ट)

वैसे तो इस वैक्सीन के लोगो पर ज़ादा साइड इफ़ेक्ट नहीं हुए है पर कुछ एक्सपर्ट दवरा  लोगो में ये तकलीफ देखी गयी है  जो सामान्य है 
  • जादातर लोगो को वैक्सीन के बाद सामान्य बुकर और सर दर्द होतो है 
  • पेट में दर्द, पैर में दर्द या सांस की तकलीफ।
  • त्वचा  में लालपन  12 से 24 तक (अगर इससे ज़ादा वक़्त तक है तो डॉक्टट से सलाह ले 

क्या इन साइड इफ़ेक्ट से घबराने घबराने  की ज़रूरत है 

आप दर्द महसूस कर सकते हैं या अपनी बांह में कुछ सूजन का अनुभव कर सकते हैं। आपको थकान भी महसूस हो सकती है, सिरदर्द, बुखार या ठंड लग सकती है। इन लक्षणों का मतलब यह नहीं है कि आपके पास कोरोना हो रहा  है - वैक्सीन से COVID-19 प्राप्त करना संभव नहीं है। टीके के बाद कुछ हल्के परेशानी होना सामान्य है। इसका मतलब है कि वैक्सीन  यह आपके शरीर में काम कर रही  है और प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया बना रहा है।

और आप कोरोना वैक्सीन के बारे में और कुछ भी हिंदी में जानना चाहते है तो नीचे कमेंट में पूछ सकते है 



0 comments: